नमस्कार दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल मैं जाने वाले है की शेयर मार्केट के कुछ टर्म्स के बारे मै जो कि आपको पता होना चाइए तो नीचे दिए गए 8 Basic terms of share market को अच्छे से पढ़िए ।
1) Dividend (Marier)
डिविडेंड किसी कंपनी के द्वारा उसके शेयर होल्डर को दिया जाने वाला कंपनी के NET PROFIT ( शुद्ध लाभ) का एक हिस्सा होता है, कंपनी को जो भी लाभ होता है, उसमे टैक्स और सभी तरह के दुसरे ADJUSTMENT करने के बाद बची NET PROFIT को कंपनी के शेयर होल्डर में बराबर बाटा जाता है ।
2) MARKET CAPITALIZATION
Market Capitalization को शोर्ट में मार्केट कैप (Market Cap) भी कहा जाता है, मार्केट कैप वास्तव में किसी कंपनी का कुल वैल्यू होता है, मार्केट कैप हम ये समझ सकते हैं कि शेयर कैपिटल के हिसाब से कोई कंपनी कितनी बड़ी है या कितनी छोटी है ।
Market Cap = Total No.of outstanding shares x Current Share Price
3) Bullish
Bullish उसे कहते है, जिन्हें लगता है शेयर बाजार ऊपर जायेगा
4) Bearish
Bearish उसे कहते है, जिन्हें लगता है शेयर बाजार नीचे जायेगा
5) Stock exchange
जहां शेयर की खरीदी और बिक्री होती है (BSE, NSE)
6) Ask
खरीददार किसी शेयर की कितनी कीमत देना चाहता है।
7) Bid
शेयर की बिक्री करने वाला शेयर के लिए कितनी कीमत चाहता है।
8) Volume
एक दिन में किसी कंपनी के शेयर को जितने बार खरीदा और जितनी बार बेचा गया हो उन दोनों का जोड़ जितना होता है उसे उस दिन का शेयर Volume कहा जाता है ।
तो दोस्तो आपको यह शेयर मार्केट के कुछ टर्म्स वाला आर्टिकल कैसा लगा मुझे कॉमेंट्स करके जरूर बताना और इस आर्टिकल को आपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना ताकि उनको भी शेयर मार्केट के बारे मै जानकारी मिले ।
Read More :